Friday , February 3 2023

वीडियो: इस पाकिस्तानी बुड्ढे को इतना भी ख्याल नहीं रहा, कि वो लड़की उनकी बेटी की उम्र की है

वीडियो: इस पाकिस्तानी बुड्ढे को इतना भी ख्याल नहीं रहा, कि वो लड़की उनकी बेटी की उम्र की है, कहते है कि इश्क की कोई उम्र नहीं होती ये कभी भी किसी से भी हो सकता है और मौका मिलते ही लोग अपनी इस भावना को रोक नहीं पातें लिहाजा इश्क उन पर हावी हो जाता है और वे कुछ ऐसा कर बैठते है जो शायद उन्हें नहीं करना चाहिए। इसके साथ एक और कहावत है कि “कौन कहता है कि बुढ्ढे इश्क नहीं करते , करते हैं पर लोग उनपर शक नहीं करते|”Capture-56

इन दोनों कहावत को चरितार्थ एक पाकिस्तानी बुढ्ढा कर रहा है जिसे अपनी उम्र का ख्याल भी नहीं और इश्क फरमाने निकल लिए। इस पाकिस्तानी बुड्ढे की उम्र लगभग 65 साल तो जरूर होगी लेकिन हौसला और हिम्मत ऐसी की नवजवान भी शर्म जाये। कभी कभी ऐसा भी होता है कि इसी इश्क के चक्कर में लेने के देने भी पड़ जाते है और फिर सिर्फ हाथ पे हाथ मलना रह जाता है ।