Friday , February 3 2023

ओमप्रकाश समेत पांच पर्चे दा‌िख्‍ाल

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान चार विधानसभा सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया गया। आज पर्चा दाखिल करने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, त्रिवेणी राम, भाकपा माले के जिला सचिव रामप्यारे राम, योगेंद्र भारती एवं लालबहादुर प्रमुख हैं। नामांकन के समय सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस बीच कलेक्ट्रेट में पूरे दिन गहमागहमी रही।jhurabad-nomination-paper-of-a-candidate-om-prakash-rajbhar-bajpa-baspa-coalition_1486750198
 
जनपद की सात विधानसभा सीटों के लिए आठ मार्च को मतदान कराया जाएगा। सातवें एवं अंतिम चरण में होने वाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू है। दूसरे दिन चार विधानसभा सीटों के लिए पांच प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया। जिसमें जखनियां से दो तथा जहूराबाद, सदर एवं जमानिया से एक-एक पर्चा भरा गया।

भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय कक्ष स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम कासिमाबाद के सामने अपना पर्चा दाखिल किया। उनके साथ केंद्रीय संचार-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी थे।

आज पर्चा दाखिल करने वाले अन्य उम्मीदवारों में जमानिया से भाकपा माले के जिला सचिव रामप्यारे राम ने मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय कक्ष में एसडीएम जमानिया के सामने तथा सदर विस सीट से भाकपा माले के योगेंद्र प्रताप ने उपजिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में एसडीएम सदर के सामने नामांकन दाखिल किया।

इसके अलावा जखनिया (अजा) से भासपा के त्रिवेणी राम एवं भाकपा माले के लालबहादुर ने उप संचालक चकबंदी के न्यायालय में बने नामांकन कक्ष में एसडीम जखनिया के सामने नामांकन किया। इस तरह से अब तक विभिन्न विधानसभा सीटों से सात प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर चुके हैं। नामांकन कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट एवं उसके आसपास सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे।