Friday , February 3 2023

हरदोई में ट्रक की टक्कर से दो सगे भइयों समेत तीन की मौत

तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक तथा कार की टक्कर में आज हरदोई में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई थे। डीसीएम और कार की टक्कर में कार सवार दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।11_02_2017-accident

हरदोई के बघौली कस्बा निवासी गल्ला व्यापारी रामकुमार गुप्ता के दो पुत्र विनय (30 वर्ष) व अनूप आज तड़के कार चालक अमन मिश्रा के साथ फर्रुखाबाद की तरफ से हरदोई आ रहे थे। हरदोई के लोनार थाना छेत्र में सवायजपुर के पास घटना हो गई। जिसमें विनय और अनूप की मौके पर ही मौत हो गईं। चालक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।