Friday , February 3 2023

बॉलीवुड को नहीं मिल रहा कुछ नया, हम्मा-हम्मा के बाद ले आए तम्मा-तम्मा

मुंबई। आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। ‘तम्मा-तम्मा’ फिल्‍म का दूसरा गाना है। 90 के दशक के पुराने गाने को नए तरीके से लॉन्‍च किया गया है। इस गाने में तनिष्‍क और बादशाह ने रैप दिया है। गाने को पार्टी सॉन्‍ग की तरह पेश किया गया है। गाने की लिरिक्‍स और म्‍यूजिक में थोड़े फेर बदल किए गए हैं।07_03_2016-alia_varun7

यह गाना साल 1990 की मशहूर फिल्‍म ‘थानेदार’ का ओरिजिनल ट्रैक है। उसमें इस गाने को माधुरी दिक्षित और संजय दत्‍त पर फिल्‍माया गया था। गाने में बप्‍पी लहरी ने आवाज दी थी। फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ में ‘तम्मा-तम्मा’ गाने का रिक्रियेशन हुआ है।

बीते दिनों आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो और वरुण डांसिंग क्‍वीन माधुरी से डांस स्‍टेप सीख रहे थे। एक और वीडियो वायरल हुआ था इस गाने से संबंधित जिसमें माधुरी ने बताते हुए नजर आ रहीं थी कि ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ का दूसरा गाना दो दिन बाद रिलीज होग।

गाना रिलीज होने से पहले धक-धक गर्ल ने इन्‍‍हें शुभकामनाएं दी थीं। इतना ही नहीं आलिया और वरुण गाने का वीडियो लेकर संजय दत्‍त के घर गए थे। दोनों उनका अप्रूवल लेने गए थे। संजय दत्‍त वीडियो देखकर बहुत खुश हुए थे। उन्‍हें वीडियो काफी अच्‍छा लगा था। उन्‍होंने दोनों कलाकारों को बधाई भी दी थी। आलिया ने उनके इस मैसेज को ट्विटर पर शेयर भी किया था। उस वीडियो में संजू बाबा ने आलिया और वरुण की काफी तारीफ की और गाने के बारे में बताया।

पुराने गाने को सरोज खान ने कोरिओग्राफ किया था। हाल ही में उनसे एक इंटरव्‍यू के दौरान गाने के नए वर्जन पर पूछा गया था। तो उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि वरुण धवन इसमें संजय से बेहतर करेंगे।

 बता दें, फिल्‍म का पहला गाना भी ऐसे ही पुराने गाने का रिप्राइज वर्जन है। पहला गाना फिल्‍म का टाइटल ट्रैक है। ये गाना ‘चलत मुसाफिर’ का रिप्राइज पर्जन है। फिल्‍म 10 मार्च को पर्दे पर आने वाली है। एक्‍टर वरुण इस बात से बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्‍म के साथ कोई दूसरी फिल्‍म नहीं आ रही। इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन शशांक खेतान ने किया है। धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले आ रही इस फिल्‍म को हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है।