Thursday , February 2 2023

बुजुर्गों ने भरा मतदान का जोश

98 वर्षीय रामकरन निषाद ने 1951 की पहली विधानसभा के चुनाव में भी मतदान किया था। 16वीं विधानसभा चुनाव में भी वह वोट डालने के लिए पूरे जोश के साथ तैयार हैं। उनके सरीखे सैकड़ों वरिष्ठ मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया तो वोट डालने के लिए उनका जोश दूना हो गया। the-full-vigor-of-the-elderly-vote_1486841670
 
बुजुर्ग मतदाताओं ने खुद के साथ परिवार के सभी सदस्यों और आसपास के सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। मौका था वरिष्ठ नागरिक आमंत्रण एवं सम्मान समारोह का। अमर उजाला और जिला प्रशासन की साझा पहल पर इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में किया

गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर एक वरिष्ठ पुरुष और एक वरिष्ठ महिला मतदाता को सम्मानित किया गया। बूथ स्तर पर इस कार्य की जिम्मेदारी, बीएलओ, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी को सौंपी गई थी। जबकि प्रेक्षागृह में आयोजित  समारोह में जिला निर्वाचन

अधिकारी, एसपी अतुल सक्सेना ने वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति शरदेंदु मालवीय ने कहा कि जिस दावे के साथ हम अपने अधिकार की बात करते हैं उसी दावे के साथ अपने कर्तव्य का भी पालन हमें करना चाहिए। मतदान करना हमारा कर्तव्य है। इस संकल्प पर

अमल कर के ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डा. पीसी विश्वकर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी सिंह, एसपी अतुल सक्सेना ने भी लोगों को संबोधित किया। संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। इस दौरान जौनपुर सदर के बूथों पर 406 और कलेक्ट्रेट में तीन सौ बजुर्ग महिला

पुरुष वोटरों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट रत्नाकर मिश्रा, एसडीएम सदर राकेश पटेल, मतदाता जागरुकता अभियान के स्विप कोआर्डिनेटर, स्विप प्रभारी संजय पांडेय, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, डिप्टी कलेक्टर ज्योति मौर्या, प्रियंका, पूर्व सीएमओ डा. जीएस खान, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, डा. मनोज वत्स, रामकृष्ण पाठक आदि मौजूद थे।