Friday , February 3 2023

बाराबंकी में लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप, वीडियो वायरल

राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में चुनाव में पुलिस के सक्रिय होने के बाद भी चार युवकों ने कल तड़के एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद इन दुस्साहसी युवकों ने इस गैंगरेप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर तीन की तलाश में लगी है।12_02_2017-barabanki

बाराबंकी में कल तड़के एक 22 वर्ष की युवती के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीडि़त युवती किसी तरह घर पहुंची और मां को आपबीती बताते हुए बेहोश हो गई। पीडि़ता की मां के मुताबिक, बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपियों ने रेप किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और तीन की तलाश की जा रही है।

मामला बाराबंकी जनपद के अंतर्गत थाना क्षेत्र का है। यहां कल एक 22 साल की लड़की के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इन सभी ने पीडि़ता को हथियार दिखाकर किसी को भी इसके बारे में न बताने की धमकी भी दी। पीडि़ता की मां के मुताबिक, बेटी रोते-रोते घर आई और पूरी बात बताते हुए बेहोश हो गई।

कल सुबह युवती खेत में जानवर के लिए चारा काटने के लिए गई हुई थी। तभी इन युवकों ने उसे कुछ नशीली चीज खिला दी और उसे जंगल में घसीट ले गए। इसके बाद युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडि़त ने बताया कि जब उसके पास दो युवक अचानक ही खेत में आए तो थोड़ी ही दूर पर परिवार का एक परिचित जा रहा था। उसको आवाज भी लगाई, लेकिन उसने अनसुना कर अपने खेत में चला गया। लड़की के परिवार के लोगों ने बाराबंकी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

एएसपी शफीक अहमद के मुताबिक, मामला संज्ञान में आया है कि एक लकड़ी के साथ चार लड़कों ने गैंगरेप किया है। परिवार के लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गयी है। तीन की तलाश की जा रही है।