Friday , February 3 2023

सोनम कपूर ले रहीं छुट्टियों के मजे, बहन रिया ने शेयर की फोटोज

मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पापा अनिल की दोनों परियां आज कल सात समुंदर पार घूम रही हैं। सोनम की छोटी बहन रिया ने सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं। उन फोटोज में दोनों बहने ऑस्‍ट्रिया के सल्‍जबर्ग में छुट्टियों का मजे लेते नजर आ रही हैं।s-297x300

दोनों ऑस्‍ट्रिया के ठंडे मौसम के मजे ले रही हैं। एक फोटो में दोनों बहनें खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ पोज देते नजर आईं जिसमें रिया ने कैप्‍शन डाला था- Off duty style #wishyouwerehere. दूसरी फोटो में सोनम ने फर जैकट पहनी है। उनके दोनो हाथों में शॉपिंग बैग नजर आ रहे हैं। इसमें रिया ने Retail therapy with my main. कैप्‍शन दिया है।

फिल्‍मों की बात की जाए तो अभिनेत्री फिल्‍म ‘वीरे दि वेडिंग’ में नजर आने वाली हैं। जिसकी शूटिंग फिलहाल करीना की वजह से रुकी हुई है। हाल ही में सोनम ने स्‍वरा भास्‍कर की आने वाली फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का टीजर रिलीज किया है। सोनम और स्‍वरा में काफी गहरी दोस्‍ती है। दोनों एक दूसरे की बहुत रिस्‍पेक्‍ट करती हैं। मौका मिलते ही एक दूसरे के काम की सराहना करने से भी नहीं चूकती हैं। फिल्‍म का टीजीर लॉन्‍च करते समय उन्‍होंने स्‍वारा की तरीफ की थी। उन्‍होंने कहा कहा था फिल्‍म को लेकर वो बहुत उत्‍साहित हैं।