Thursday , February 2 2023

पहले इस एक्ट्रेस ने डाला अश्‍लील वीडियो, अब कह रहीं बढ़ावा देने के लिए मजे लें

राखी सावंत कुछ न कुछ कर के खबरों में आती ही रहती हैं। आज कल अभिनेत्री जम्‍मू-कश्‍मीर में अपनी फिल्‍म की शूटिंग के लिए गई हुई हैं। वो सभी फिल्‍मकारों से गुजारिश कर रही हैं कि सब लोग जम्‍मू-कश्‍मीर जाएं और वहां शुटिंग करें। वहां की खूबसूरत वादियों के मजे लें।r-278x300

राखी ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड और साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोंगों से अपील करती हूं कि यहां आएं और यहां की खूबसूरत वादियों में फिल्‍म्‍स की शूटिंग करें।’

उनके मुताबिक ऐसा करने से जम्मू-कश्मीर में टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा। राखी ने कहा, ‘टीवी चैनल में जैसे हालात दिखाए जा रहे हैं वो गलत हैं। ऐसा कुछ सच नहीं है। प्‍लीज यहां आएं और टूरिजम को बढ़ावा दें।’

 राखी ने बताया कि वो और उनकी टीम कश्मीर, पटनीटॉप और दूसरी जगहों पर जाएंगी। उन्‍होंने हाल ही में हुए संघर्ष विराम के उल्लंघन के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

बीते दिनों, अभिनेत्री खबरों में आई थी जब उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने डांस का अशलील वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्‍होंने सिलवर रंग का टू पीस पहन रखा था। यूजर्स ने इस पर उनकी काफी भद्दे कमेंट और आलोचना की थी।