Friday , February 3 2023

आलिया-वरुण ने इस तरह मनाया वैलेंटाइन डे, देखें तस्वीरें

मुंबई : आज वैलेंटाइन डे है. देश के युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं तो बॉलीवुड कैसे पीछे रहना वाला है. बॉलीवुड कपल  आलिया भट्ट और वरुण धवन ने वैलेंटाइन कुछ इस अंदाज में मनाया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने यह फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में आलिया और वरुण की एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.av

आलिया और वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के प्रमोशन में बिजी हैं.

आलिया और वरुण की तस्वीरें

वरूण और आलिया ने ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से बॉलीवुड में एक साथ डेब्यू किया था. इसके बाद दोनों ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’  में साथ नजर आएं. बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ इसी फिल्म की अगली कड़ी है, जिसमें वरूण बद्रीनाथ बंसल का रोल निभा रहे हैं. आलिया उनके अपोजिट हैं.

बीते दिनों वरुण ने आलिया और शादी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें कहीं. इस फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर वरूण ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि आलिया अच्छी बहू साबित होंगी क्योंकि वो अपने पैरेंट्स से बहुत प्यार करती हैं. आलिया पूरे परिवार को मैनेज कर सकती हैं.’

वरुण की इस बात पर आलिया ने मजाक करते हुए पूछा, ”मेरे पति के बारे में क्या ख्याल है? क्या मैं अच्छी पत्नी बन सकती हूं?”

इस पर वरूण ने कहा, ”कुछ नहीं कह सकता.’

 ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है.