Thursday , February 2 2023

आखिरी दिन 36 ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। आखिरी दिन कुल 36 प्रत्याशियों ने  नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने वालों में अधिकांश निर्दल प्रत्याशी रहे। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्सां ने भी सदर एवं घोसी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार नामांकन के आखिरी दिन सभी चारों विधानसभा से मिलाकर कुल 68 प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया है।  monktar-ansaris-wife-arrived-on-tuesday-at-collectorate-afsa-nomination_1487094314
मधुबन विधानसभा से देवेंद्र सिंह ने शिवसेना से, विजय शंकर ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, राजू शर्मा ने मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इंडिया से, आशुतोष विश्वकर्मा ने देशभक्त निर्माण पार्टी से, रघुबीर यादव ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से, चंद्रिका पाल ने राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से, रामकुंवर सिंह ने निर्दल, डॉ. एचएन सिंह पटेल ने निर्दल, श्रीकांत ने निर्दल, रामप्रवेश यादव ने निर्दल, भिरगुन यादव ने रालोद से नामांकन दाखिल किया।घोसी विधानसभा से विवेक राय ने भाकपा से, रामप्यारे ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, मोहन ने जन अधिकार पार्टी से, चकलाल ने अंबेडकर समाज पार्टी से ,संजय ने निर्दल, दीनानाथ ने निर्दल, रामसरीख ने निर्दल, अफ्सां अंसारी ने निर्दल नामांकन दाखिल किया।  
सदर विधानसभा सीट से लखन ने बहुजन मुक्ति मोर्चा से, हेसामुद्दीन ने निर्दल, हरिनाम ने पीस पार्टी से, अफसा पत्नी मुख्तार न निर्दल के रूप में यहां से भी नामांकन दाखिल किया। जितेंद्र राजभर ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से, कन्हैया ने अंबेडकर समाज पार्टी से, कौशलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अजीत सिंह चंदेल ने शिवसेना से, मनोज राय ने निर्दल, प्रमोद कुमार ने जन अधिकार पार्टी से, अशोक सिंह ने निर्दल, इंदू ने अंबेडकर नेशनल कांग्रेस से, रामआशीष ने निर्दल तथा परमहंस ने निर्दल के रूप में नामांकन दाखिल किया।

मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र से सूर्यभान ने जन अधिकार पार्टी से, प्रभु ने पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी से, मीना ने निर्दल, फौजदार ने बहुजन मुक्ति मोर्चा पार्टी से नामांकन दाखिल किया। इस तरह नामांकन का आखिरी दिन होने के चलते सभी विधानसभाओं की स्थिति साफ हो गई है। नामांकन को लेकर आखिरी दिन काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे।