Thursday , February 2 2023

फिल्में पाने के लिए बोल्ड सीन करती थीं ये हीरोइन, अब घर-घर में पूजी जाने लगीं

पॉपुलर टीवी शो ‘रामायण’ से फेमस हुईं सीता यानी दीपिका चिखलिया तो आपको याद ही होंगी। रामायण में सीता का किरदार निभाने के चलते लोग इनको देवी-देवता की तरह पूजने लगे थे।_1487051090

खासकर राम बने अरुण गोविल और सीता बनी दीपिका के लोग पैर छूते थे और उन्हें भगवान मानते थे।वही दीपिका 25 साल बाद फिर से टीवी में एंट्री करने वाली हैं। गुजराती शो ‘छुटा छेड़ा’ से वो छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं।

दीपिका टीवी के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं शुरुआती दौर में वो बी ग्रेड फिल्में भी किया करती थीं।दीपिका ने ‘भगवान दादा’ (1986), ‘रात के अंधेर में’ (1987), ‘खुदाई’ (1994), ‘सुन मेरी लैला’ (1985), ‘चीख’ (1986), ‘आशा ओ भालोबाशा’ (बंगाली, 1989) और ‘नांगल’ (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं।

इनमें से ज्यादातर फिल्में बी-ग्रेड थीं।फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने के चलते दीपिका ने एक फिल्म में बोल्ड सीन फिल्माने में भी कोई संकोच नहीं किया था।

हालांकि रामायण में सीता का किरदार अदा करने के बाद दीपिका ने अपने अभिनय करियर में ऐसे दृश्यों को करने से मना कर दिया।दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। हेमंत श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के ओनर हैं। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं- निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका अब पति की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड हैं।