Thursday , February 2 2023

प्रेग्नेंट है सनी लियोनी…इस शख्स के बच्चे की बनने वाली है मां …?

NK-17नई दिल्ली: क्या सनी लियोनी प्रेग्नेंट है, क्या वो डेनियल के बच्चे की मां बनने वाली है…जी, हां ये हम नहीं बल्कि खुद सनी लियोनी ने कहा है वो भी एक टीवी चैनल पर । दरअसल, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कपिल ने सनी को एक फिल्मी डॉयलाग बोलने को दिया,‘रमेश..मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं’ दिया, जिसे उन्हें दोहराना था। सनी ने ऐसा ही किया। लेकिन उन्होंने डायलॉग में रमेश को डेनियल से रिप्लेस कर दिया। सनी ने कहा,  डेनियल, मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनना चाहती हूं।” इस दौरान डेनियल उनकी ओर देखने लगे तो उन्होंने कहा, “अभी नहीं, बाद में…।”