Thursday , February 2 2023

हादसों में छह लोग घायल, दो ट्रॉमा सेंटर रेफर

road-accident_1486210399विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में दो वृद्ध समेत छह लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। बाइक सवार घायलों ने हेल्मेट नहीं पहना था। भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दरबन निवासिनी शिवलली (60) पत्नी विजय बहादुर मंगलवार देर शाम घर के निकट सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं।
 
उन्हें पहले सीएचसी भीटी फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं, बेवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बेवाना निवासी जगदीश (70) पुत्र बहराइची बुधवार सुबह घर के निकट सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालत की गंभीरता को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। उधर, अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव निवासी अनिल (25) पुत्र जवाहिर मंगलवार देर शाम बाइक से अकबरपुर से घर जाते समय गांव के निकट पहुंचने पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत छितौनी निवासी मुरली (40) पुत्र शिवनाथ मंगलवार देर शाम बाइक से घर जाते समय गांव के निकट पहुंचने पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
वहीं, राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेसुल्तानपुर निवासी बुधिराम (45) पुत्र दयाराम बुधवार सुबह बाइक से आलापुर जाते समय बाजार के निकट पहुंचने पर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इनके अलावा सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोस्तपुर निवासी इफ्तेखार (19) पुत्र इंतेजार बुधवार सुबह बाइक से अकबरपुर आते समय नगर के निकट पहुंचने पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल अंबेडकरनगर में भर्ती कराया गया। बाइक सवार घायलों ने हेल्मेट नहीं लगा रखा था।