Thursday , February 2 2023

गैरहाजिर 28 कर्मियों पर होगी एफआईआर

evm_1484893205विधानसभा चुनाव में लगने वाले मतदान कार्मिकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हो गया। पहले दिन के प्रशिक्षण में 28 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। इसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
 
8 मार्च को होने वाले मतदान में लगने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उपायुक्त मनरेगा अनय मिश्र ने बताया कि अनुपस्थित विभिन्न विभाग के कर्मचारियों में रेयाज अहमद, अली हुसैन अंसारी, निरहूराम, जनार्दन राय, अजय सिंह, छोटेलाल, राजेश तिवारी, श्रीकांत सिंह यादव, अवधेश भारती, अशोक गुप्ता, बांकेलाल, रणजीत, दीक्षित मानदेव, विजय श्रीवास्तव एवं मनोज पाठक प्रमुख हैं।

डीसी मनरेगा ने बताया कि अनुपस्थित अन्य अधिकारियों में जैनूल बशर, जयप्रकाश नारायण, दूधनाथ, सोमपरी दुबे, विजय पांडेय, हीराराम, श्यामनारायण सिंह, रामजिउत सिंह, अरविंद, प्रवीण श्रीवास्तव, रामप्रताप यादव तथा शोभनाथ सिंह यादव के अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके पांडेय एवं जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति उपस्थित थे।