Thursday , February 2 2023

मेरठ में युवती का सरेराह अपहरण कर रातभर सामूहिक दुष्कर्म

पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज फिर दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। दरिंदों ने मेरठ के बेगमपुल पुलिस चौकी के पास सेरात महिला को उठा लिया। रातभर कार में घुमाते हुए सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। गुरुवार सुबह उसे दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बागपत फ्लाईओवर के पास फेंक गए। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराकर बयान दर्ज कराए हैं।अपहरण

मेरठ के पल्लवपुरम थानाक्षेत्र निवासी व्यक्ति कुछ दिन पहले दुर्घटना में अपाहिज हो गया। मजबूरी में पत्नी ने कई घरों में बर्तन मांजने का काम शुरू कर दिया। इसके बावजूद इलाज-दवा का खर्च नहीं जुटा पा रही थी। छह बच्चों समेत आठ लोगों का पेट भरने के लाले पडऩे लगे तो एक माह से उसने भीख मांगनी शुरू कर दी थी। 42 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात आठ बजे वह बेगमपुल पर भीख मांग रही थी।

बताते चलें कि बेगमपुल पुलिस चौकी से कुछ दूर एक कार रुकी तो वह भीख मांगने पहुंच गयी। कार सवारों ने उसे 100 रुपये दिए और अंदर खींच लिया। कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देकर रातभर कार में ही शहर और आसपास के क्षेत्र में घुमा-घुमाकर दुष्कर्म करते रहे। गुरुवार सुबह उसे कार से बाहर फेंक दिया। एसएसपी जे रविंदर गौड़ का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की दो टीमों को अपराधियों की तलाश में लगा दिया है।