Wednesday , June 28 2023

पीडब्ल्यूडी ने व्यापारी से मांगा 13 लाख का हर्जाना

सड़क क्षतिग्रस्त करने के मामले में व्यापारी सचिन तलवार को 13 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति करनी होगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने नोटिस भेज दी है। लोक निर्माण विभाग के एई जेआर पाल ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत में 13 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसका एस्टीमेट तैयार कर व्यापारी को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भी दी गई है। एई ने बताया कि पैसे का भुगतान नहीं करने पर आरसी जारी की जाएगी।

बता दें कि सिगरा-महमूरगंज मार्ग पर मलदहिया निवासी सचिन तलवार एक व्यावसायिक भवन का निर्माण करा रहा था। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी की सड़क को खोदकर 150 फीट बाहर चार पिलर खड़े कर दिए थे। स्थानीय नागरिकों ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया था। साथ ही इसकी सूचना सिगरा थाने की पुलिस को दी थी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जेई की एक टीम मौके पर भेजकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। यही नहीं विभाग की ओर से व्यापारी के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।