Tuesday , June 27 2023

यूपी: आज समाप्त होगा विधान परिषद के पांच सदस्यों का कार्यकाल

विधान परिषद में सपा के चार मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल 5 जुलाई को पूरा हो जाएगा। भाजपा कोर कमेटी की मंगलवार को होने वाली बैठक में नए सदस्यों के नामों पर मंथन होगा।

परिषद में मनोनीत सदस्य श्रीराम सिंह यादव, लीलावती कुशवाहा, रामवृक्ष यादव और जितेंद्र यादव का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्तुति पर राज्यपाल पांच नए सदस्य मनोनीत करेंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चार नए सदस्यों के मनोनयन के लिए मंगलवार को होने वाली बैठक में मंथन किया जाएगा।

प्रदेश स्तर से पैनल बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। राष्ट्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से राज्यपाल के समक्ष चार सदस्यों को मनोनीत करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।