Wednesday , June 28 2023

दिल्ली में बिजली की नई दरों की घोषणा में और देरी होने की संभावना, पहले से 3 महीने की देरी

दिल्ली में 2021-22 के लिए बिजली की दरों की घोषणा में पहले ही तीन महीने से अधिक की देरी हो चुकी है और अब इसके कुछ और दिनों के लिए टलने की संभावना है।

दरअसल, सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के सदस्य के रूप में चार जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर चुके जस्टिस (रिटायर्ड) एस.एस. चौहान ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर तीन सदस्यीय डीईआरसी पैनल की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि किसी वित्त वर्ष के बिजली शुल्क की घोषणा आम तौर पर एक अप्रैल से पहले की जाती है और नई बिजली दरें एक अप्रैल से लागू हो जाती हैं।

डीईआरसी पैनल में वर्तमान में एक सदस्य ए.के. अंबष्ठ हैं। जस्टिस (रिटायर्ड) चौहान का कार्यकाल 65 वर्ष की आयु होने के बाद चार जुलाई को पूरा हो गया। आयोग के एक अन्य सदस्य ए.के. सिंघल इसी साल जनवरी में रिटायर हो गए थे।

सूत्रों ने बताया कि जस्टिस (रिटायर्ड) चौहान ने एलजी को पत्र लिखकर डीईआरसी सदस्यों के कार्यकाल को 67 वर्ष या पांच वर्ष की आयु तक बढ़ाने का आग्रह किया। वर्तमान में, डीईआरसी सदस्यों की रिटायरमेंट की आयु 64 वर्ष या पांच वर्ष का कार्यकाल है।

सूत्रों ने कहा कि जस्टिस (रिटायर्ड) चौहान अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले नई बिजली दरों की घोषणा करना चाहते थे। मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि शुल्क संबंधी आदेश लगभग तैयार है। इसकी घोषणा नहीं की जा सकी क्योंकि आयोग के सदस्यों के बीच कुछ मतभेद थे।