Thursday , June 29 2023

खाई में गिरी खंडवा में विधायक देवेंद्र वर्मा की कार, बाल-बाल बचे

खंडवा। विधानसभा के शासकीय समिति में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा का वाहन पलट गया। घटना देवास जिले के कन्नौद के पास की है। बताया जाता है सामने गाय आ जाने से संतुलन बिगड़ा और वाहन खाई में जा गिरा। वाहन में विधायक देवेंद्र वर्मा सहित उनके पीए गिरिराज सिंगर व सुरक्षा गार्ड सवार थे। दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई है। वहीं विधायक सहित अन्य सुरक्षित हैं। इस दुर्घटना के बाद भोपाल जाने की बजाय विधायक अन्य वाहन से खंडवा के लिए रवाना हो गए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया कि विधानसभा की शासकीय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा सहित मांधाता विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक राम दांगोरे अलग अलग वाहनों से रवाना हुए थे। दुर्घटना में विधायक देवेंद्र वर्मा का वाहन खाई में गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ है। वे सकुशल हैं और खंडवा के लिए रवाना हो गए हैं।