Tuesday , February 14 2023

एटा: नकली पुलिस की असली पिटाई, मोटर साइकिल के कागजात चेक करने के नाम पर युवक को बेल्ट से पीटा

एटा जिले में एक दरोगा की शह पर फर्जी दरोगा बनकर एक युवक चेकिंग के नाम पर वसूली करता था और लाेगों को ड़राता-धमकाता था। फर्जी दरोगा को सोमवार को पुलिस ने दबोच लिया। इसके पास से फर्जी आईकार्ड, अन्य दस्तावेज बरामद हुए है। वायरल वीडियो में दरोगा बनाकर किशोर चेकिंग के नाम पर युवक को पीट रहा था। बता दें कि सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। शहर के नन्नूमल चौराहा के पास फर्जी दरोगा वाहन चेकिंग के नाम पर कागज मांग रहा है न देने पर बेल्ट से पीट रहा था। वीडियो वायरल होने के  मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि दरोगा जिले का नहीं है। गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। सोमवार को नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच, स्वाट, सर्विलांस टीम ने फर्जी दरोगा को शिवसिंहपुर तिराहा के पास बाइक  सहित पकड़ा। दरोगा की वर्दी, फर्जी आईकार्ड  बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि फर्जी दरोगा नाबालिग है और डीएसए इंटर कालेज अलीगढ़ में कक्षा 12वीं का छात्र है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी किशोर ने  बताया गया कि यूपी-112 अलीगढ़ पर तैनात दरोगा बृजेश सिंह यादव तथा आरोपी किशोर के मामा के साले सुंदर यादव व सुमन यादव पुत्र स्वर्गीय रामवीर सिंह यादव निवासी नगला प्रेमी थाना मिरहची के है के कहने पर उसने पुलिस की वर्दी सिलवाकर तथा फर्जी आईकार्ड बनवाकर चैकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार किशोर मूल निवासी बलीपुर गढ़ी थाना कंपिल फर्रूखाबाद हाल पता कुंवरनगर कालोनी गांधी पार्क अलीगढ़ का रहने वाला है। एटा में ये महाशय कुछ इलाकों में अचानक पहुंच लोगों को बेतहाशा पीटने लगते,गालियां देने लगते,अधिकारी सक्रिय हुए तो खुलासा हुआ कि दारोगा नहीं बल्कि ‘एक राजनीतिक दल’ का कार्यकर्ता विवेक यादव है,ये और इसके कई साथी सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी दारोगा बन घूम रहे,अब सबकी तलाश जारी है