चंडीगढ़| निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पंजाब के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा पर मालेरकोटला विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी, क्योंकि यहां से उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना मालेरकोटला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।
पंजाब में चार फरवरी को मतदान होने हैं।
पुलिस महानिदेशक मुस्तफा इस समय पंजाब के मानवाधिकार आयोग में सेवारत हैं।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. के. सिंह ने यहां मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि वह व्यक्तिगत तौर पर मालेरकोटला में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और ‘डीजीपी मुस्तफा को मतदान होने तक मुख्यालय पर बने रहने का सुझाव दिया है’।
सिंह ने कहा कि मुस्तफा को हालांकि मालेरकोटला में अपना वोट डालने की इजाजत दी गई है, जहां से वह पंजीकृत मतदाता हैं।