Sunday , January 29 2023

कश्मीरः पुंछ में PAK ने 48 घंटे में चौथी बार तोड़ा सीजफायर, जवानों में ताबड़तोड़ गोलीबारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर से जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को एलओसी के पास मोर्टार दागे और ताबड़तोड़ गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि “पुंछ के दिगवार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी का उल्लंघन किया गया, जिसमें 82 मिमी मोर्टार और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया गया।”
indian-army_1459170546 (1)
 
वहीं, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के अधिकारियों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। जबकि आंतरिक गोलीबारी चल रही है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में गोलीबारी की दूसरी घटना है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि राजौरी और पुंछ जिले में एलओसी पर 48 घंटों में यह चौथी ऐसी घटना है जिसमें सीजफायर का उल्लंघन किया गया।

हालांकि बीते दिन भी पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के भिमबर में 11 घंटों तक मोर्टार बमों की गोलाबारी की थी और ये गोलीबारी कुछ घंटों तक जारी रहा।