जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स और क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग शेयर बाजार में धमाकेदार रही। Clean Science की लिस्टिंग जहां 95 फीसदी प्रीमियम पर 1755 रुपए पर हुई है तो वहीं GR Infra की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 105% प्रीमियम 1715 रुपए पर हुई। बता दें जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का 963 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 9 जुलाई के बीच 828-837 रुपये प्रति शेयर के दायरे में बेचा गया था। इश्यू को 102.6 गुना सब्सक्राइब किया गया था। सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर जीआर इंफ्राप्रोजक्ट के शेयर बीएएसई पर 842.30 रुपये ऊपर 1679.30 रुपये के स्तर पर थे।
Clean Science के शेयर 98 फीसद प्रीमियम के साथ बीएसई पर 1784 रुपए पर लिस्ट हुए हैं, जबकि कंपनी का इश्यू प्राइस 900 रुपए था। वहीं एनएसई पर स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली Clean Science की लिस्टिंग 95 फीसदी प्रीमियम पर 1755 रुपए पर हुई है। बता दें सोमवार सुबह 10.31 मिनट पर यह 1615.20 रुपए ट्रेड पर था जो अपने इश्यू प्राइस से 79.80 फीसदी यानी 708.10 रुपए ज्यादा था।
क्लीन साइंस का IPO 7 जुलाई को खुला और 9 जुलाई को बंद हुआ था। इस कंपनी का इश्यू 93.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वैसे तो रिटेल सेगमेंट में यह इश्यू सिर्फ 9 गुना बुक हुआ, लेकिन क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की तरफ से जबरदस्त डिमांड थी।
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारों का कहना था कि इस आईपीओ का वैल्यूएशन काफी आर्कषक है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के वित्तीय आंकड़े काफी मजबूत हैं। इसका इक्विटी ऑन रिटर्न काफी बेहतर है और कंपनी पर काफी कम कर्ज है।
इसके साथ ही कंपनी का मैनजमेंट काफी मजबूत है। कंपनी दुनिया के अलग-अलग देशों में कारोबार करती है, इसकी ऑर्डर बुक काफी अच्छी है । इसके अलावा कंपनी का प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समय में पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है।