रायबरेली में चारपाई पर सोए नाबालिग दलित वर्ग के भाई-बहन पर रविवार की देर रात हुए तेजाब के हमले से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। घटना होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन दोनों को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्रित किए। एसपी ने कोतवाली प्रभारी को तत्काल घटना का खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक जहां कोतवाली में डटे हैं। वही क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे हैं।घटना रविवार देर रात करीब 1:00 बजे की बताई जाती है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव निवासी धर्मराज उर्फ धरमू के दोनों नाबालिग पुत्र व पुत्री अमन 12 वर्ष एवं किरन 17 वर्ष चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर सोए थे। बताते हैं रविवार की देर रात किसी अज्ञात ने दोनों भाई बहनों पर तेजाब से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। घटना होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने आनन-फानन दोनों को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। तेजाब के हमले से घायल 17 वर्षीय किरन की हालत नाजुक बनी है। तेजाब से हमले की घटना की जानकारी होते ही पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। देर रात ही पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव एसओजी एवं फॉरेंसिक टीम के साथ सीएससी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने मौजूद परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।