Monday , February 13 2023

छत्‍तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : महिला बाल विकास ने फिर टाली शादी, वर-वधु के स्वजनों में गुस्सा

महासमुंद : छत्‍तीसगढ़ में महिला बाल विकास विभाग ने 24 मार्च को तारीख देकर शादी अचानक टाल दी। इससे वर और वधु के स्वजन नाराज हो गए। मामला महासमुंद महिला बाल विकास का है।

स्वजनों ने बताया कि बिरकोनी में 24 मार्च को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी होना था। अधिकारी के निर्देश पर पर्यवेक्षक, कार्यकर्ताओं ने जोड़ा तलाश लिया। सभी को सूचित कर दिया।

सबने अपने मेहमानों को बुला लिया। वर-वधु के घर पर तैयारी चालू हो गई। हल्दी लगाया जाने लगा। मेहमान सोहर गीत गाने लगे, तभी विभाग से खबर आई कि 24 मार्च को शादी स्थगित की जाती है। विभाग की सूचना को कार्यकर्ताओं ने वर- वधु के स्वजनों को बताया। इससे शादी की खुशी चिंता में बदल गई। इधर आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता इस मामले को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी से मिलने पहुचे। फिलहाल इनकी चर्चा जारी है। उधर वर-वधु के स्वजनों में गुस्सा है।

24 मार्च की तिथि निर्धारित नहीं थी। 24 का आयोजन प्लानिग पार्ट में था। अभी तैयारी रामनवमी की है। कार्यकर्ताओ ने वर वधु के स्वजन से क्या कहा था, हमें नहीं मालूम। जिन्होंने शादी की तैयारी पूरी कर ली है वे शादी कर लें, उनका नाम सूची में होगा तो समान दे देंगे। -समीर पांडे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी महासमुंद।

new ad