Sunday , January 29 2023

शरद यादव का शर्मनाक बयान, कहा- बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जत

लखनऊ। जेडीयू नेता शरद यादव ने एक बार फिर से देश को शर्मसार करने वाला बयान दिया है। यादव ने कहा कि वोट की इज्जत बेटी से बड़ी होती है। एक भाषण में शरद ने कहा कि लोगों को यह बताना बेहद जरूरी है कि बैलट पेपर कैसे काम करता है। वोट की इज्जत आपकी बेटी की इज्जत से ज्यादा बड़ी होती है। अगर बेटी की इज्जत गई तो सिर्फ गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी लेकिन अगर वोट एक बार बिक गया तो देश और सूबे की इज्जत चली जाएगी।Sharad-Yadav-JDU-Chief

राज्यसभा सांसद शारद यादव इससे पहले भी विवादित बयान देते आए हैं। एक बार उन्होंने स्मृति ईरानी से तंज कसने के अंदाज में कहा था,’मैं जानता हूं कि आप कौन हैं।’ उन्होंने संसद में दक्षिण भारत की महिलाओं के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्होंने कहा था, ‘दक्षिण भारतीय महिलाओं को देखिए। वे सांवली होती हैं लेकिन उनका शरीर खूबसूरत होता है। वे अच्छा डांस करती हैं।’