Sunday , January 29 2023

सर्वे में आप की हार से बौखलाए केजरीवाल, महिला पत्रकार को बताया दलाल

नई दिल्‍ली- दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आप पार्टी के प्रमुख अभी तक तो दूसरे राजनीतिक दल और नेताओं पर ही इल्‍जाम लगाते थे। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कोई भी हो आप प्रमुख ने किसी को नहीं छोड़ा। हद तो तब हो गई जब रविवार के दिन  मीडिया पर भड़के केजरीवाल और महिला पत्रकार को बोला दलाल।kejriwal-main1

ऐसा पहली बार नहीं जब इन्‍होंने मीडिया के खिलाफ जहर उगला। इससे पहले भी कई बार केजरीवाल ने मीडिया पर गुस्‍सा उतार चुके हैं। हाल ही में एक न्‍यूज चैनल द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक आप पार्टी की हार को केजरीवाल सह नहीं पाए। पंजाब चुनाव पर हुए सर्वे में आप तीसरे स्‍थान पर रही। इस सर्वे के अनुसार भाजपा प्रथम स्‍थान पर रही।

इस नतीजे पर तिलमिलाए केजरीवाल ने मीडिया को दलाल कह डाला। उन्‍होंने इल्‍जाम लगाते हुए फेड और फेक न्‍यूज की बात कही। न केवल केजरीवाल बल्कि पार्टी के सदस्‍य आशुतोष ने भी ट्वीट कर पत्रकारों पर सवाल उठाया।

उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘पत्रकार की खाल में दलाल घूम रहे हैं। समय आ गया कि इन्‍हें बेनकाब किया जाए। इनका नाम लेकर इनकी पोल खोली जाए। बगैर पैसे लिए इस तरह का सर्वे के ऐसे नतीजे संभव नहीं है, यह बेशर्मी की हद है।

बता दें यह सर्वे न्‍यूज 24 नामक चैनल के द्वारा प्रसारित हुआ था। इस सर्वे के मुताबिक आप पार्टी को महज 14 से 19 सीट ही नसीब होगी।