Saturday , January 28 2023

IPL-10: पहले ही मैच में गेल बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली : आईपीएल 10 में इस बार भी विदेशी खिलाडिय़ों का जलवा देखने को मिलेगा। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

when-gayle-became-indian-on-social-media

– आईपीएल-10 टूर्नामेंट पांच अप्रैल से शुरु हो रहा है। आईपीएल टीम रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुुरु के ओपनर गेल टी-20 के इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी बनने से मात्र 63 रन दूर हैं।

– बेंगलुुरु को आईपीएल 10 में अपना पहला मैच आठ अप्रैल को अपने ही मैदान में खेलना है। गेल के इस समय टी-20 में 9937 रन हैं।

– वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के पास टी-20 में एक कीर्तिमान बनाने का मौका रहेगा।

– वार्नर यदि टूर्नामेंट में एक अर्धशतक बना जाते हैं तो वह टी-20 में गेल के बाद 60 अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। वार्नर के अभी 59 अर्धशतक हैं जबकि गेल के 78 अर्धशतक हैं।