Saturday , January 28 2023

पूरी क्रिकेट टीम की लाड़ली है ये नन्हीं सी परी, तस्वीरें

इन दिनों भारत में क्रिकेट का त्यौहार यानि आईपीएल-10 बड़ी धूम धाम से चल रहा है. दो महीने चलने वाले इस फेस्टिवल ने सभी को अपने रंग में रंग लिया है. वही हमें हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को भी मिल रहे है.

इसी बीच हम आपको इन क्रिकेट स्टार्स की सबसे चहेती लाड़ली से मिलबातेँ है. जी हाँ इन्ही क्रिकेट स्टार्स में से एक हरभजन सिंह की बेटी हिनाया भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे चर्चित लाड़ली बेटी बन गयी है.

जिसकी वजह है वह सभी क्रिकेटर जैसे विराट, युवराज, धोनी ,धवन सभी हिनाया के फैन है क्योकि वे इतनी क्यूट है कि हर कोई उन्हें अपनी गोद में बिठाकर खिलाना चाहता है. हिनाया भी अपने सभी चाचा और अंकल को पहचानने लगी है. हाल ही में विराट ने हिनाया के लिए कहा कि यह हरभजन और गीता के लिए भगवान् का अनमोल तोहफा है.