Friday , January 27 2023

अभी-अभी: अफगानिस्तान हवाई हमले में 2 तालिबान नेताओ की हुई मौत

काबुल| अफगान वायुसेना द्वारा अशांत दक्षिणी हेलमंड प्रांत में एक आतंकवादी ठिकाने पर किए गए हवाई हमले में दो स्थानीय तालिबान नेता मारे गए।

रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ पर जारी एक बयान में कहा, “खास खुफिया जानकारी के आधार पर मुसा काला जिले में किए गए हमले में उस्ताद तूर जान और फिदा मोहम्मद मारे गए तथा आतंकियों के तीन वाहन भी नष्ट हो गए।”

बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त सैन्यकर्मियों ने पड़ोस के मार्जा जिले में घेर कर तलाशी अभियान चलाया, और 10 तालिबान आतंकियों को पकड़ लिया और तीन वाहन नष्ट कर दिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसके अतिरिक्त पड़ोस के उरुजगन प्रांत की राजधानी, तिरिन कोट के आसपास के इलाके में चलाए गए एक अलग अभियान में तीन आतंकी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए।

बयान में कहा गया है कि उरुजगन में पिछले 24 घंटों के दौरान सेना के बम रोधी दस्ते ने सड़क किनारे लगाकर रखे गए 28 बम बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया।