Saturday , January 28 2023

WI vs AUS, 2nd ODI: निकोलस पूरन और जेसन होल्डर ने दिलाई जीत, विंडीज ने की सीरीज में 1-1 की बराबरी

निकोलस पूरन और जेसन होल्डर की शानदार फिफ्टी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल मैदान पर शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे इस मैदान पर सोमवार को खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.1 ओवर में 187 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए 10वें नंबर के बल्लेबाज ऐश वेगर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा मैथ्य वेड और एडम जम्पा ने 36-36 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और अकी हुसैन ने 3-3 जबकि शेल्डन कॉट्रेल ने दो और जेसन होल्डर तथा हेडेन वॉल्श ने एक-विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने 188 रनों के टारगेट को 38 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए निकोलस पूरन और जेसन होल्डर ने फिफ्टी जड़ी। पूरन की वनडे में आठवीं जबकि होल्डर की यह 10वीं फिफ्टी है। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप की। उनके अलावा शाई होप ने 38 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने तीन और एडम जम्पा ने दो विकेट चटकाए। उनके अलावा एश्टन टर्नर को एक सफलता हाथ लगी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी थी।