Saturday , January 28 2023

CBI Raid : आगरा कैंट पर सीबीआई की टीम ने मारा छापा, रिश्वत के मामले में रेल अधिकारी से पूछताछ

सीबीआई की टीम ने मारा छापा

आगरा में गाजियाबाद की सीबीआई टीम ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग में मंगलवार दोपहर को छापा मारा। टीम यहां कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से वित्तीय अनियमितता और रिश्वत के मामले में पूछताछ कर रही है। तीन सदस्यीय टीम द्वारा बंद कमरे में रेल अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। आगरा रेल मंडल के डीपीओ भी टीम के साथ हैं। 

बताया जा रहा है कि कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी ने किसी मामले में ठेकेदार से नीम के पेड़ के नीचे रिश्वत ली है। आधिकारिक रूप से टीम ने अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। आगरा रेल मंडल की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने छापा मारने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि विस्तृत जानकारी गाजियाबाद सीबीआई की टीम दे पाएगी।

new