Tuesday , June 27 2023

फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

80 प्रशिक्षु खिलाड़ियों को दिया गया प्रमाण पत्र, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक सचिन ने प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

वाराणसी : एक खिलाड़ी की पहचान उसकी समय की प्रतिबद्धता है। इसका अनुपालन न होने की स्थिति में वह गोल करने से से ही वंचित नहीं होता वरन उसके जीवन के बहुत से कार्य भी प्रभावित होते हैं ।”उपरोक्त बातें बारह दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिमा सिंह ने सोमवार को सीयट कॉलेज, गहनी में कहीं। उमा पब्लिक स्कूल की चेयरमैन प्रतिमा सिंह ने आगे कहा – डाल का चुका बंदर और समय का चुका इंसान की समाज में कोई पूछ नहीं होती। अतः खिलाड़ी को समय की प्रतिबद्धता पर ध्यान देना चाहिए। श्रीमती सिंह ने प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षु खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। शिविर के अंतर्गत संपन्न हुए फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को साकेत ने सम्मानित किया।

पूर्व प्राचार्य ने छोटे बच्चों को फुटबॉल देकर बढ़ाया उनका हौसला

छोटे बच्चों को एक-एक फुटबाल और प्रमाण पत्र देकर पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, उदय प्रताप महाविद्यालय ने सम्मानित किया। प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सचिन ने सम्मानित किया। चौदह जून से प्रारंभ यह प्रशिक्षण शिविर सीयट कॉलेज गहनी के खेल मैदान पर यूपीएसए के तत्वाधान में चल रहा था। जो 25 जून को समाप्त हुआ। विशिष्ट सम्मान के अंतर्गत यूपीएसए द्वारा प्रतिमा सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह,डा अरविंद कुमार सिंह, नवीन सिंह, निलेश सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, अमित कुमार, सचिन, साकेत और मोना वर्मा सम्मानित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नवीन सिंह ने किया।