ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) सीजन वन
लखनऊ नवाब की एकतरफा जीत से शुरुआत
नई दिल्ली : धमाकेदार संगीत के बीच दिल्ली के होटल अशोका में ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) सीजन वन के हाईवोल्टेज मुकाबले के पहले दिन लखनऊ नवाब ने एकतरफा जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। शनिवार रात हुए राउंड रॉबिन लीग के मुकाबले में लखनऊ नवाब की पहली टक्कर हैदराबाद ग्लाइडर्स से हुई। ताइक्वांडो के इस फास्ट एडीशन में डेढ़-डेढ़ मिनट के तीन राउंड खेले गए। लखनऊ नवाब ने आज के मुकाबले में आकाश भारद्वाज, नितेश सिंह व अभिषेक कुमार के कांबीनेशन का सहारा लिया। पहले राउंड में भारत की तीसरी रैंकिंग खिलाड़ी आकाश भारद्वाज पर सबकी निगाहे थी। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को अपनी ऊंची व घुमावदार किको से खासा बेहाल किया। वहीं सब्सटीट्यूट के नियमों के तहत उनकी जगह नितेश सिंह ने लेते हुए शानदार किकिंग के सहारे लखनऊ का दबदबा बनाये रखा।
दूसरा राउंड भी काफी रोमांचक रहा जिसमें लखनऊ नवाब की तिकड़ी के आक्रामक अंदाज के आगे हैदराबाद ग्लाइडर्स के खिलाड़ियों की एक न चली। इस राउंड में लखनऊ नवाब की ओर से नितेश सिंह, अभिषेक कुमार व आकाश भारद्वाज ने जीत दर्ज की। तीसरे राउंड में भी गैर खिलाड़ी कप्तान व सहायक कोच ऋषभ चौधरी ने नितेश सिंह, अभिषेक कुमार व आकाश भारद्वाज की तिकड़ी पर भरोसा जताया और तीनों उस भरोसे पर खरे उतरे। इस मुकाबले में लखनऊ नवाब के खिलाड़ियों को अटैक व डिफेंस के शानदार कांबिनेशन के कारण जीत मिली। वहीं हैदराबाद ग्लाइडर्स के खिलाड़ियों द्वारा की गई गलती उन पर भारी पड़ी। हैदराबाद को मिली छह पेनाल्टी के चलते महत्वूर्ण अंक गंवाने का खामियाजा उन्हें हार के रुप में भुगतना पड़ा।
अभिषेक कुमार को चचेरे भाई से विरासत में मिला ताइक्वांडो का खेल
बिजनौर के रहने वाले अभिषेक कुमार को ताइक्वांडो खेल अपने चचेरे बड़े भाई ऋषभ चौधरी से विरासत में मिला है। इन दोनो की देखा-देखी ऋषभ की बड़ी बहन शालिनी चौधरी ने भी ताइक्वांडो प्रैक्टिस शुरू कर दी। अब ये तीनों भाई-बहन कोरियन मार्शल आर्ट के क्षितिज पर चमकने को तैयार है। अभिषेक अभी जूनियर वर्ग के खिलाड़ी है लेकिन ताइक्वांडो प्रीमियर लीग में लखनऊ नवाब टीम से अपने खेल का कमाल दिखाने को तैयार हैं। किसान पिता की संतान 17 साल के अभिषेक पहले स्कूल में ताइक्वांडो का अभ्यास करते थे। बिजनौर में हुई जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्होंने ताइक्वांडो में आगे बढ़ने की सोची। अभिषेक को अपने पिता व भाई ऋषभ से पूरा प्रोत्साहन मिला। अभिषेक ने 2022 में बुल्गारिया में हुई वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप और वियतनाम में हुई एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और इसी साल नेपाल में हुई माउंट एवरेस्ट ओपन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उनका इसी साल वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए भी चयन हुआ था। जूनियर अंडर 59 किग्रा भार वर्ग के खिलाड़ी अभिषेक इंडिया ओपन ताइक्वांडो -2019 में रजत पदक विजेता है और 2021 और 2022 की नेशनल जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हैं।
10 साल के ताइक्वांडो कॅरियर में ऋषभ के खाते में कई उपलब्धियां
ऋषभ चौधरी अंडर-80 किग्रा भार वर्ग में इंडिया के शीर्ष खिलाड़ी है और वह लखनऊ नवाब टीम में गैर खिलाड़ी कप्तान व सहायक कोच है। बिजनौर के रहने वाले ऋषभ चौधरी के पिता बीएसएफ में है और 10 साल पहले अपने पिता के प्रोत्साहन पर उन्होंने कोरियन मार्शल आर्ट में अपना कॅरियर बनाने की सोची। 6 बार के नेशनल चैंपियन (तीन जूनियर, तीन सीनियर) ऋषभ इस साल हुई वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। ऋषभ चौधरी आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2023 और सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2023 के स्वर्ण पदक विजेता, माउंट एवरेस्ट ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2022 में रजत पदक जीता ओर आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में साल 2020, 2021 ओर 2022 में कांस्य पदक विजेता हैं। जूनियर स्तर पर एसजीएफआई गेम्स और सीनियर फेडरेशन कप में रजत पदक विजेता ऋषभ 5 बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अभिषेक और ऋषभ अभी गाजियाबाद में कोच संदीप चौहान के यहां ताइक्वांडो प्रैक्टिस कर रहे हैं।