Friday , January 27 2023

IND vs ENG: विराट कोहली ने बताया कैसे टीम इंडिया है और ज्यादा मजबूत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने में महज एक दिन बचा है। 4 अगस्त से नॉटिंघम में सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने जमकर तैयारी की है। टीम इंडिया नॉटिंघम पहुंच चुकी है और पिछले तीन दिनों में जमकर पसीना भी बहाया है। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे सभी इस दौरान जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते दिखे। कप्तान विराट ने मैच से दो दिन पहले एक ट्वीट शेयर किया, जो वायरल हो गया है। विराट ने टीम इंडिया की साथ प्रैक्टिस वाली दो तस्वीरें शेयर करके लिखा कि साथ में हम और भी मजबूत हैं।पहले टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल नहीं खेल सकेंगे। प्रैक्टिस के दौरान मयंक के सिर में मोहम्मद सिराज की बाउंसर लग गई, जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे में टीम इंडिया में केएल राहुल को जगह मिल सकती है। राहुल का इंग्लैंड में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि टीम मैनेजमेंट एक बार फिर हनुमा विहारी को सलामी बल्लेबाज का रोल दे सकता है। रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज कौन करेगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

 इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट, 4-8 अगस्त, नॉटिंघम, 3:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

दूसरा टेस्ट, 12-16 अगस्त, लंदन, 3:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

तीसरा टेस्ट, 25-29 अगस्त, लीड्स, 3:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

चौथा टेस्ट, 2-6 सितंबर, लंदन, 3:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

पांचवां टेस्ट, 10-14 सितंबर, मैनचेस्टर, 3:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

भारतीय टेस्ट स्क्वायडः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अभिमन्यु ईश्वरन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड टेस्ट स्क्वायडः जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डॉम सिब्ले, मार्क वुड।