नई दिल्ली। दुबई में खेले गए डेजर्ट टी-20 चैलैंज टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हो गया जो इससे पहले शायद ही कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने को मिला हो। एक खिलाड़ी ने एक ही दिन में दो 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अर्धशतक जमा दिए।
आप सोच रहे होंगे ये कैसे मुमकिन हो सकता है। जी हां, ऐसा हुआ है। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद ने एक ही दिन में 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बना दिए। इसके साथ ही शहज़ाद अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
इस तरह बनें एक दिन में दो अर्धशतक
दरअसल डेजर्ट टी-20 चैलैंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शहज़ाद ने ओमान के खिलाफ 80 रन की पारी खेली। इसके बाद शहज़ाद ने फाइनल में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाकर अफगानिस्तान को डेजर्ट टी-20 चैलैंज टूर्नामेंट का विजेता बना दिया।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले एक ही दिन 20 जनवरी (शुक्रवार) को खेले गए थे और इन दोनों ही मैचों में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद ने अर्धशतक जमाकर एक दिन में दो फिफ्टी बनाने का कमाल कर दिखाया।