Friday , January 27 2023

पेंटागन का कबूलनामा- ISIS पर किए हवाई हमलों में 350 से ज्यादा नागरिकों की मौत

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वॉटर पेंटागन ने ईराक और सीरिया में आतंकियों के खिलाफ हुए हवाई हमलों पर अपनी रिपोर्ट पेश की है। पेंटानगन की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2014 से मार्च  2017 तक करीब 352 नागरिकों की मौत हुई है।
पेंटागन ने बताया कि पूरी कोशिश की जाती है कि नागरिक इन हवाई हमलों को शिकार न हो, लेकिन कभी हालात ऐसे होते हैं कि वे भी आतंकियों के साथ निशाना बन जाते हैं। बता दें कि पेंटागन के आंकड़े लंदन स्थित एमिनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा आकलन के विपरीत हैं, जिसने अनुमान लगाया था कि सीरिया में 11 गठबंधन हवाई हमलों में लगभग 300 नागरिक मारे गए हैं।

बता दें कि सीरिया और ईराक में नागरिक लगातार हवाई हमलों के शिकार हो रहे हैं। अभा हाल ही में केमिकल अटैक में सैंकड़ों जाने गई थी और इसका आरोप सीरियाई सरकार पर लगा था। जिसके बाद अमेरिका ने विरोध करते हुए 59 मिसाइलें आतंकियों पर दागी थी।