Saturday , January 28 2023

ईडन गार्डन पर आज KKR और RPS के बीच जोरदार भिड़ंत

आज आईपीएल 10 में आज कोलकत्ता के ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर KKR और RPS की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें आईपीएल 10 में दमदार प्रदर्शन कर रही है. KKR की टीम की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वही RPS भी प्लेऑफ के लिए लगभग अपनी दावेदारी पेश कर चुकी है.

KKR की टीम अपने पिछले मुकाबले में सरह के हाथो हार गयी थी. इस मुकाबले में SRH के कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार शतक बनाया था. वही RPS की टीम ने गुजरात लायंस को अपने पिछले मुकाबले में 5 विकेट से पटखनी दी थी. इसके चलते पुणे की टीम आत्मविश्वास से भरपूर होगी. दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल में केवल 3 बार भिड़ी है.

और ये तीनो मुकाबले KKR ने जीते है. मौजूदा फॉर्म के लिहाज़ से कहना मुश्किल है की कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतेगी. लेकिन एक बात कही जा सकती है की आज का मुकाबला बेहद ही जबरदस्त होने वाला है. जहाँ आईपीएल के इस सीजन को दो बेहतरीन टीम आमने-सामने होगी.