Friday , January 27 2023

चुनाव आयोग की बड़ी चुनौती, EVM को लेकर सर्व दलीय की बैठक होगी आज

नई दिल्ली : इन दिनों EVM का मुद्दा ज्यादा चर्चा में है .इससे चुनाव आयोग पर बेवजह संदेह किया जा रहा है. अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों पर जवाब देने के लिए चुनाव आयोग ने सभी दलों की सुबह 10 बजे बैठक बुलाई है, जिसमें ईवीएम हैक करने की चुनौती सभी पार्टियों को दी जा सकती है.

आम आदमी पार्टी ने कल चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन कर ईवीएम में हैकिंग का दावा भी किया. केजरीवाल के अलावा मायावती और कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दल ईवीएम को लेकर शिकायत कर चुके हैं. आज चुनाव आयोग ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को जवाब देगा.

उल्लेखनीय है कि ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप के संदर्भ में चुनाव आयोग ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. चुनाव आयोग ईवीएम मशीनों को लेकर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के संदेह दूर करेगा. खबर है कि चुनाव आयोग पार्टियों को ईवीएम हैक करके दिखाने की चुनौती भी देगा. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा सभी पार्टियों को वीवीपैट का इस्तेमाल किये जाने की जानकारी भी दी जाएगी.2019 से हर बूथ पर वीवीपैट मशीन इस्तेमाल करने की योजना है.

आपको बता दें कि वीवीपैट के माध्यम से वोट डालने पर ईवीएम मशीन से आपके वोट की रसीद निकलेगी. जो 7 सेकेण्ड में मशीन से निकलकर नीचे बक्से में चली जाएगी. इसके माध्यम से आप खुद देख सकेंगे कि आपका वोट सही चुनाव चिन्ह को पड़ा है या नहीं. यह बड़ी अजीब बात है कि केजरीवाल और मायावती जैसे नेता ईवीएम के जरिए हुए मतदान से ही चुनाव जीते हैं, लेकिन यूपी चुनाव और दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की जीत के बाद अब ईवीएम पर शंका की जा रही है. इसलिए समाधान हेतु चुनाव आयोग ने इसे चुनौती की तरह लिया है.