Friday , January 27 2023

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया रुद्राभिषेक, वेदमंत्रों से गूंजा मंदिर परिसर

गोरखपुर । सुबह की पूजा-अर्चना कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुद्राभिषेक कर रहे हैं। रूद्राभिषेक का यह कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर परिसर में मौजूद शिव मंदिर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा रुद्राभिषेक की इच्छा व्यक्त करने के बाद मंदिर प्रबंधन ने तत्काल तैयारी कर रुद्राभिषेक कराया। 

 इसके पहले कल शाम परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में पहुंचते ही सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन को पहुंचे। मुख्यमंत्री के वहां पहुंचते ही मंदिर के पुजारियों ने वेदमंत्रों का पाठ शुरु कर दिया। पाठ के बीच योगी आदित्यनाथ पूरे विधि-विधान से गुरु की पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर पहुंचे, जहां उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन की परंपरा को पूर्ण किया।