Saturday , January 28 2023

बलिया : शौच के लिए गईं वृद्ध की मौत, नाले में मिला शव

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयनगर पर्वतपुर में सुबह शौच के लिए गई 70 वर्षिय बृद्ध महिला की मौत हो गई ।परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी बृद्ध महिला का कहि पता नही चला कुछ देर के बाद गाँव के बगल के नाले में उक्त महिला का शव उतराया मिला।

मिली जानकारी के मुताबिक जयनगर (पर्वतपुर )में सुबह के समय अपने घर से शौच के लिए राधिका देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी स्व बैजनाथ साहनी निकली तो फिर घर को नही लौटी ।घर नही पहुँचने से राधिका के परिजन खोज बीन करने लगे । काफी ढूढने के बाद भी उसका कहि पता नही चला दिन के लगभग बारह बजे गाँव के बगल से बह रहे नाले में राधिका का शव उतराया मिला ।वहां मछली मार रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी ।परिजन नाले से शव को निकाल कर घर ले आये ।इस घटना की खबर पुलिस को दे दी गई है