Saturday , January 28 2023

ISIS-K ने जारी की काबुल ब्लास्ट को अंजाम देने वाले हमलावर की तस्वीर, अफगान के स्थानीय लोगों से भी ली मदद

काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए ISIS-K यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने दावा किया है कि इस धमाके में उनका हाथ है। इतना ही नहीं इस्लामिक स्टेट ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें हमले को अंजाम देने वाला हमलावर नजर आ रहा है।कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि यह तस्वीर उसी हमलावर की है जिसने काबुल एयरपोर्ट पर धमाका किया। हमलावर का नाम अब्दुल रहमान अल लोगहरि बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि शायद यह हमलावर लोगार प्रांत का रहे वाला है। आईएस ने इस तस्वीर को जारी करते हुए लिखा है कि उसके इस हमले में अमेरिकी सैनिक और उनके सहयोगियों समेत कुल 160 लोगों की जानें गई और घायल हुए हैं।इतना ही नहीं आईएसकेपी ने कहा है कि यह जानलेवा हमला कराने में अफगानिस्तान के स्थानीय लोगों ने भी उसकी मदद की है। अमाक न्यूज एजेंसी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस्लामिक स्टेट का एक आदमी अमेरिका की सुरक्षा को पार करके एयरपोर्ट के पास उस जगह पहुंच गया जहां अमेरिकी सैनिक और उनके सहयोगियों की भीड़ थी। वहां जाकर उसने खुद विस्फोट के जरिए उड़ा दिया। इस धमाके में 60 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। मरने वालों में 12 अमेरिकी सैनिक और कई तालिबानी भी शामिल हैं।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस्लामिक स्टेट का यह हमलावर अमेरिकी सेना के बेहद करीब तक पहुंच गया था। सेना से 5 मीटर दूरी पर पहुंचने में कामयाब होने वाले इस लड़ाके ने अपने साथ-साथ कई मासूम लोगों की जिंदगी ले ली। बता दें कि एयरपोर्ट की इस जगह पर अमेरिका उन लोगों का पेपरवर्क पूरा करता था जिन्होंने ट्रांसलेटर्स, जासूसों के रूप में काम करते थे।