Saturday , January 28 2023

बनारस में फिर पांव पसार रहा कोरोना: साढ़े तीन माह बाद एक दिन में मिले 18 संक्रमित, लापरवाही पड़ सकती है भारी

कोरोना जांच करते कर्मचारी।

वाराणसी जिले में कोरोना एक बार फिर से पांव पसार रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। हालत यह है कि पिछले सप्ताह तक जहां एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 30 थी वहीं अब कोरोना ने अर्द्धशतक लगा दिया है। राहत की बात है कि वाराणसी में अभी तक एक भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है। 

साढ़े तीन माह बाद शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 18 संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50 पहुंच गई है। इसके पहले 23 फरवरी को एक दिन में 27 मरीज मिले थे, इसके बाद से संख्या 18 से कम ही रही। इधर संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। 

एक दिसंबर से चल रही कोरोना की तीसरी लहर में फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद से ही मरीजों की संख्या में धीरे धीरे कमी आ गई थी। मार्च से लेकर मई तक संक्रमित मरीज मिल रहे थे लेकिन उनकी संख्या पांच से दस ही रहती थी। अब धीरे-धीरे ही सही संख्या में इजाफा होता जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली 4722 सैंपल की रिपोर्ट में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

10 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया

इसमें एक बच्ची समेत छह महिलाएं शामिल हैं। नए मरीजों में बरेका परिसर में चार, चोलापुर में 10 साल की बच्ची, कृष्णदेव नगर में 13 साल का बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पहले से होम आइसोलेशन में रहने वाले 10 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया।

इधर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था है। इसमें लगे लोगों को अधिक से अधिक लोगों की जांच करने को कहा गया है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

new ad