Saturday , January 28 2023

अभी-अभी: कैंसर पीडितो से मिलने पहुचे युवराज

नई दिल्ली : कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच में अपने चोको छक्कों से विरोधी टीम को धूल चटाकर मैन ऑफ़ द मैच बने युवराज सिंह शुक्रवार को कैंसर से जूझ रहे लोगो से मिलने पहुचे और उनका होंसला बढाया.cancer_588315c3160e2

याद हो आपको कि युवराज खुद इस खतरनाक बीमारी से जूझ चुके है. बता दे युवी ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में 150 रनों की पारी खेल अपने क्रिकेट करियर को बढ़ावा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को 15 रनों से जीत हासिल कराने में एक अहम् भूमिका निभाई

युवराज जब शुक्रवार को टीम के साथ होटल थे तो उन्होंने होटल में मौजूद कैंसर पीड़ितों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई. वही बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर में भी इसका वीडियो प्रसारित किया है. वही अब टीम इंडिया  इंग्लैंड के खिलाडी तीसरे और आखिरी वनडे मैच खेलने के लिए कोलकाता पहुच चुकी है.