Saturday , January 28 2023

नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने की देवबंद का नाम बदलने की घोषणा

देवबंद के नवनिर्वाचित विधायक कुँवर बृजेश सिंह से इस्लामिक तालीम के सबसे बड़े मरकज दारुल उलूम से पूरी दुनिया में पहचाने जाने वाले देवबंद का नाम बदलने की घोषणा की है। सहारनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देवो के स्थान के कारण इस जगह का नाम देओबृंद था। मगर मुगलों ने छेड़छाड़ कर नाम देवबंद कर दिया था।
 

deoband_1489684751अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो मेरा पहला प्रस्ताव देवबंद का नाम बदल कर देओबृंद करने का होगा। उल्लेखनीय है कि आरएसएस की ओर से इस स्थान को देओबृंद ही कहा जाता रहा है। इस बार भाजपा ने भी स्थानीय स्तर पर इसे मुद्दा बनाया था।

उधर, बजरंग दल की बैठक में नवनिर्वाचित विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह के देवबंद का नाम बदले जाने वाले बयान का स्वागत किया गया। बृहस्पतिवार को साखन कलां गांव में आयोजित बैठक में प्रांत गौरक्षा प्रमुख कुलदीप सैनी ने कहा कि कस्बे की पहचान श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कारण है।

अक्षय धीमान ने कहा कि देवबंद का प्राचीन एवं पौराणिक नाम देववृंद ही है। यदि विधायक द्वारा नाम बदले जाने का प्रस्ताव रखा जाता है तो यह कदम ऐतिहासिक एवं स्वागत योग्य है और समस्त हिंदू समाज इस कदम की सराहना करेगा।