Saturday , January 28 2023

बड़ीखबर: आज सूरत में मेगा शो करेंगे पीएम मोदी, दुल्हन की तरह सजा शहर

सूरत: भुवनेश्वर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज सूरत में मेगा शो करेंगे. इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. मिशन गुजरात पर पीएम मोदी आज सूरत में रोड शो करने के अलावा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी दो दिन तक गुजरात में रहेंगे.

modi road show big pc

गुजरात को जीतने के लिए बीजेपी ने अपना अभियान शुरू कर दिया है. आज सूरत में पीएम मोदी सात किलोमीटर लंबा रोड शो करने वाले हैं. पाटीदार आंदोलन के बाद गुजरात में प्रधानमंत्री का ये पहला रोड शो होगा.

सूरत में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की भव्य तैयारी की गई है. पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है. सूरत के एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों तरफ जमकर रौशनी की गई है. हजारों की तादाद में मोदी के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाये गये हैं. कई जगह भारी भरकम कटआउट लगाए गए हैं.

मोदी भुवनेश्वर से आज शाम 6.45 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 6.50 बजे से सूरत एयरपोर्ट से लेकर सूरत के सर्किट हाउस तक सात किलोमीटर का रोड शो होगा. मोदी खुली जीप में सवार होकर रोड शो की अगुवाई करेंगे. बीजेपी के मुताबिक रोड शो में 15 हजार बाइक सवार शामिल होंगे.

रोड करने के बाद पीएम मोदी सूरत के सर्किट हाउस में ही रुकेंगे. जहां स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ गुजरात विजय पर मंथन होगा. मोदी ने गुजरात के सीएम के बाद ही देश के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी संभाली थी. अभी से तैयारी कर वो इस साल फिर गुजरात को जीत का तोहफा देना चाहते हैं.