Saturday , January 28 2023

इतिहास बनीं लाल-नीली बत्ती की गाड़ियां, पूरे देश में आज से खत्म हुआ ‘वीवीआईपी कल्चर’

पूरे देश में आज से लाल बत्ती और नीली बत्ती इतिहास बन जाएगा। क्योंकि आज से ही VVIP की गाड़ियों से लालबत्ती और अधिकारियों की गाड़ी से नीली बत्ती हटा दिए जाएंगे। राष्ट्रपति, पीएम ,सीएम हो या कोई भी मंत्री उनकी गाड़ियों से लालबत्ती हट जाएगी। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने VVIP कल्चर को खत्म करते हुए लाल और नीली बत्ती के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने का फैसला लिया था जो 1 मई को यानि आज लागू हो गया।