Friday , January 27 2023

बड़ीखबर: पाक ने सीजफायर का किया उल्लंघन, मोर्टारों से की अंधाधुंध फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक ने युद्धविराम का उल्लंघन राजौरी के चिंगस क्षेत्र में किया है। अभी इस सीजफायर उल्लंघन में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
पाकिस्तान ने इस बार अपनी इस नापाक हरकत में छोटे हथियारों जिनमें 82 मिमी और 120 मिमी के मोर्टारों से अंधाधुंध फायरिंग की शुरुआत की है। वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलाबारी का मजबूती से जवाब दिया है।

पाकिस्तान ने इस फायरिंग के जरिए राजौरी के मंजाकोट क्षेत्र के सात से ज्यादा गांवों को निशाने बनाया है। फायरिंग अभी भी लगातार जारी है।

बता दें शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाक सेना ने भारी मोर्टार दागे थे जिसमें 2 ग्रामीणों की मौत हो गई थी जबकि 4 ग्रामीण घायल हो गए था। 

भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाई में पाक की कई चौकियां ध्वस्त कर दी थीं। सेना की कार्रवाई में कई पाक रेंजर भी घायल हुए थे।