Friday , January 27 2023

बड़ीखबर: पीएम मोदी की मौजूदगी में नर्मदा यात्रा का समापन आज

भोपाल| मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त करने के लिए निकाली जा रही ‘नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा’ का समापन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अमरकंटक में होगा। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न् 11़ 05 बजे नई दिल्ली से वायुमार्ग से रवाना होकर दोपहर 12़ 25 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे। उनकी अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा कल

नरेंद्र मोदी जबलपुर से दोपहर 12़ 30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर दोपहर 1़ 35 बजे पहुंचेंगे। हेलीपैड से दोपहर 1़ 40 बजे रवाना होकर दोपहर दो बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। दोपहर दो बजे से 2़ 10 बजे तक नर्मदा की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 2़ 15 बजे से अपराह्न् 3़ 30 की अवधि में ‘नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नरेंद्र मोदी अपराह्न् 3़ 35 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर अपराह्न् 3़ 55 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पहुंचेंगे। अपराह्न् चार बजे हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5़ 05 बजे जबलपुर विमानतल पहुंचेंगे और जबलपुर विमानतल से शाम 5़ 10 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

नर्मदा सेवा यात्रा 11 दिसंबर, 2016 को उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू हुई थी। यह यात्रा 148 दिन में लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर का रास्ता तय कर वापस अमरकंटक पहुंची है। इस यात्रा का विधिवत समापन सोमवार को होने जा रहा है।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद ज्ञान सिंह और स्वामी अवधेशानंद भी मौजूद रहेंगे।