कांग्रेस के जन संवेदना सम्मेलन में राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के चिन्ह को भगवान शिव, गुरू नानक, गौतम बुद्ध, इस्लाम और महावीर से जोड़कर बताया। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
कुछ दिनों पहले ही चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा करते समय यह कहा था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी धर्म के नाम पर चुनाव प्रचार नहीं करेगी, वरना उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी। शिकायत में बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में जन सवेंदना सम्मेलन में धर्मिक भावनाओं को बढ़काने वाला भाषण दिया है।
जिसमें उन्होनें जनप्रतिनिधि कानून 1951 का उल्लघंन किया है साथ ही उन्होनें चुनाव आचार संहिता को भी तोड़ा है। चुनाव आयोग के पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी राजनीतिक पार्टी को धर्म के नाम पर वोट न लेने के निर्देश जारी किये थे। भाजपा ने ये भी आरोप लगाया था कि राहुल ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी उल्लघंन किया है।
बुधवार को जन संवेदना सम्मेलन में राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि नेशनल कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लोगों के दिमाग में भगवान शिव, गुरू नानक, गौतम बुद्ध, इस्लाम और महावीर की तस्वीर बनाता है। सम्मेलन के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हथेली के चिन्ह का फोटो में कई धर्म के भगवान संबध रखे है।